वरिष्ठ पत्रकार मोहन भुलानी का दून अस्पताल पहुंचकर मुख्यमंत्री ने जाना हालचाल

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


BIG NEWS TODAY :( देहरादून, 13 सितंबर 2025)। दून अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ पत्रकार मोहन भुलानी का  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल पहुंचकर हालचाल जाना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय पहुंचकर वहां भर्ती वरिष्ठ पत्रकार मोहन भुलानी से भेंट की और उनका कुशलक्षेम जाना। 

मुख्यमंत्री ने भुलानी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने परिजनों से भी मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के योगदान को सदैव सम्मान की दृष्टि से देखती है और संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि पत्रकार मोहन भुलानी के उपचार में किसी प्रकार की कमी न रहे और समुचित देखभाल सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर अपर सचिव बंशीधर तिवारी, डॉ. केसी पंत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, अस्पताल प्रशासन एवं कई पत्रकार उपस्थित रहे।