सम्मान न मिलने से आहत कांग्रेसियों को हरदा का पापी कहना अपमानजनक: चौहान

Dehradun Uttarakhand


Big News Today: भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पूर्व सीएम हरीश रावत के पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर किये कटाक्ष को अपमानजनक बताया।

चौहान ने कहा कि अब हरदा को ही स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी पार्टी मे कितने दागी हैं, क्योंकि कांग्रेस छोड़ने वाले हर नेता उनकी नजर मे पापी है। उन्होंने कहा कि भाजपा मे कार्यकर्ता का सम्मान है और इसी कारण कांग्रेस सहित दूसरे दलों से लोग भाजपा का रुख कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस से विधायक हों या बड़े नेताओं का पार्टी छोड़ने की बात नयी नही है। वर्ष 2016 मे कांग्रेस मे हुई एक बड़ी टूट के लिए तत्कालीन विधायकों ने हरदा की नीतियों और भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया था। ऐसे अनगिनत चेहरे हैं जो कांग्रेस या दूसरे दलों मे हैं, लेकिन हरदा की महत्वाकांक्षा को कांग्रेस के गर्त मे ले जाने के लिए जिम्मेदार ठहराते रहे हैं। वहीं परिवारवाद के पुरोधा रहे हरदा पूरी कांग्रेस को एक रिमोट से चला रहे हैं तो असंतोष स्वाभाविक है।