चारधाम यात्रा: अब चारों धामों में प्रतिदिन अधिक श्रद्धालुओं के जाने को अनुमति मिली, देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड में जारी किए आदेश, जानिए कितने श्रद्धालु जा सकेंगे।

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)

अब चारधाम यात्रा पर प्रति दिन जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ा दी गई है। अब प्रतिदिन बद्रीनाथ धाम में 1हज़ार, केदारनाथ धाम में 800, गंगोत्री धाम में 600 और यमुनोत्री धाम में 400 श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति होगी। चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने आडेश जारी किए हैं। सभी श्रद्धलुओं को कोविड एसओपी का पूरी तरीके से पालन करना होगा। एसओपी डीएम स्तर से जारी की जा रही है। पढिये क्या कुछ लिखा है आदेश में।