BIG NEWS: भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, हरिद्वार-गढ़वाल सीट पर प्रत्याशी घोषित

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में पार्टी में 74 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है. केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड में आज हरिद्वार और गढ़वाल सीट पर बने सस्पेंस को दूर करते हुए दोनों ही सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने गढ़वाल सीट पर पूर्व सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी तो हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर दांव लगाया है। वहीं, अभी तक गढ़वाल सीट से पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत और हरिद्वार से पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हैं। बता दें कि पहली सूची में भाजपा ने टिहरी गढ़वाल, नैनीताल और अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किए थे। इन तीनों ही सीटों पर प्रत्याशी रिपीट किए गए थे। टिहरी गढ़वाल सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह, नैनीताल सीट से अजय भट्ट और अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा को उम्मीदवार बनाया गया है।

भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 11 राज्यों से 74 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इससे पहले पार्टी ने 2 मार्च को 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी.