गर्मी का पारा बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड में गहराया बिजली संकट !

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड राज्य में गर्मी का पारा बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती का संकट भी गहराने लगा है। गर्मी के मौसम में बिजली कटौती से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती के कारण पेयजल की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। साथ ही शहर के लघु उद्योग धंधों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती हुई। छोटे शहरों में भी लोगों को बिजली की आँख मिचोली ने परेशान किया। 

पूरे देश में मौजूदा समय में बिजली का संकट बना हुआ है। बाजार में अधिकतम रेट पर भी पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है। यूपीसीएल पूरा प्रयास कर रहा है कि लोगों को बिजली संकट से न जूझना पड़े।