Big News Today : उत्तराखंड में नई वोट लिस्ट हुई जारी, देखिए कितने हैं राज्य में वोटर्स !

Dehradun Delhi Uttarakhand


Big News Today

देहरादून। निर्वाचन आयोग ने एक जुलाई, 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर 10 जुलाई 2023 को विधान सभा निर्वाचक नामावली का सार्वजनिक जानकारी के लिए अंतिम प्रकाशन कर दिया है। उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी.षणमुगम के आदेश पर नामावली जारी कर दी गई है।

निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जनवरी, 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर मूल निर्वाचक नामावली परिवर्धन विलोपन तथा संशोधनों का पूर्ण विवरण (01 जुलाई, 2023 तक) वेबसाईट में उपलब्ध है। 27 जनवरी, 2023 को अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली की प्रति क्षेत्रीय बीएलओ के पास भी उपलब्ध है।

राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 82 लाख, 93 हजार, 619 हो गई है

जो छूट गये नये वोटर लिस्ट में नाम चढ़ाने को कर सकते हैं आवेदन

1 जुलाई की अर्हता के आधार पर वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन

इसी प्रकार 01 जुलाई, 2023 की अर्हता तिथि तक की सम्पूर्ण नामावली (मूल नामावली परिवर्धन, विलोपन एवं संशोधन सूची सहित) जिला निर्वाचन कार्यालयों, निर्वाचक-सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों में भी जनता की जानकारी के लिए उपलब्ध है।

प्रकाशित वोटर लिस्ट के अनुसार मतदाताओं का विवरण

सामान्य मतदाता               सर्विस मतदाता            प्रवासी भारतीय
पुरुष-42,52,118              पुरुष-91,107              पुरुष-28
महिला-39,47,480             महिला-2592               महिला -11
तृतीय लिंग-283                
--------------             -----------             -----------
योग-81,99,881              योग-93,699               योग-39
--------------             -----------             -----------

नये वोटर निर्वाचक नामावली में चढ़वा सकते हैं अपना नाम

निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे अर्ह नागरिक जो 01 जनवरी, 01 अप्रैल या 01 जुलाई 2023 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुके हैं और अभी तक उन्होंने अपना नाम निर्वाचक नामावली (वोटर लिस्ट) में पंजीकरण नहीं करवाया है, तो वह फार्म-6 में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसी प्रकार जो अर्ह नागरिक दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे हैं, तो ऐसे नागरिक भी निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करवाने के लिए फार्म-6 पर नियमानुसार अपना आवेदन अग्रिम में प्रस्तुत कर सकते हैं।