Big News Today : उत्तराखंड को मिले 30 नए हेरिटेज टूर गाइड्स, जानिए पूरी बात…

Bijnor Dehradun Delhi Haridwar Lucknow Moradabad Uttar Pradesh Uttarakhand


  Big News Today

रुड़की (हरिद्वार) Big News Today हेरिटेज टूर गाइड्स ट्रेनिंग कार्यशाला समाप्त हो गई है। इस ट्रेनिंग कार्यशाला के माध्यम से रुड़की में स्थानीय स्तर पर 30  हेरिटेज टूर गाइड तैयार किए गए हैं। समापन कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा एवं अधिशासी अभियंता, सिंचाई अनुसंधान संस्थान गुणानन्द शर्मा मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अथिति के तौर पर शामिल हुए। नए 30 हेरिटेज ट्रेनिंग गाइड्स को जिला पर्यटन विकास अधिकारी हरिद्वार द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश बनाने की दिशा में तेजी से बढ़ाए जा रहे कदमों की कड़ी में अब यहाँ के हेरिटेज टूर गाइड भी सैलानियों को आकर्षित करेंगे। 

कार्यशाला की कोर्डिनेटर सीमा शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड में पर्यटन यहां की आर्थिकी से जुड़ा महत्वपूर्ण पहलू है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के माध्यम से हेरिटेज टूर की योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है, ताकि सैलानी यहां की धरोहर से भी परिचित हो सकें तथा इससे उन्हें नया अनुभव भी हासिल होगा। साथ ही उनकी सुविधा के लिए स्थानीय स्तर पर हेरिटेज टूर गाइड के रूप में कार्य करने वाले स्थानीय युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा।

पर निदेशक पर्यटन पूनम चंद के बताया कि टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल (टीएचएससी) के माध्यम से युवाओं को हेरिटेज टूर गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यूटीडीबी ने प्रदेश में ऐसे स्थल चयनित किए हैं, जहां की धरोहर पर्यटकों के लिए नए आकर्षण से कम नहीं होगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को यात्रा-पर्यटन उद्योग में हेरिटेज टूर गाइड/टूर गाइड के रूप में करियर बनाने के लिए आवश्यक पेशेवर कौशल के साथ विधिवत योग्य और सक्षम बनाने के उद्देश्य से पेशेवर प्रशिक्षण प्रदान करना है।

"टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल" द्वारा चलाये जा रहे इस ट्रेनिंग का क्रियान्वयन समर्पित मीडिया सोसाइटी द्वारा किया गया। सोसाइटी की सचिव सीमा शर्मा ने बताया कि पर्यटन विभाग की "हेरिटेज टूर ट्रेनिंग गाइड" की अगली ट्रेनिंग कोटद्वार में 10 अगस्त से शुरू होगी

ट्रेनिंग के दौरान छात्र एवं छात्राओं को रुड़की कैंट का भ्रमण भी करवाया गया। कारगिल युद्ध के शहीद नायकों को श्रद्धांजलि देने और कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए भारतीय सेना ने रुड़की कैंट में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया। समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराना, कारगिल शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखना शामिल था। सेवारत सैनिकों और रुड़की में बसे बड़े पूर्व सैनिक (ईएसएम) समुदाय और एनसीसी कैडेटों , “हेरिटेज टूर ट्रेनिंग गाइड” के छात्र एवं छात्राओं और समर्पित मीडिया सोसाइटी की टीम द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

  इसी कड़ी में छात्र एवं छात्राओं को आईटीआईटी रुड़की का भ्रमण करवाया गया। आईटीआईटी रुड़की में डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के डॉ  रजत अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षुओं को आईटीआईटी रुड़की के इतिहास के बारे में बताया गया। तत्पश्चात उनको स्कॉलर अध्वरेश, राहुल और चेतन द्वारा प्रशिक्षुओं को आईटीआईटी रुड़की के कैंपस का पूरा भ्रमण करवाया गया और वहाँ की ऐतिहासिक बिल्डिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी।

साथ ही अन्य दिन प्रशिक्षुओं को हेरिटेज टूरिज्म और हेरिटेज टूर गाइड की प्रस्तुति, व्यवहार, संचार,  उत्तराखंड विरासत स्थल के रूप में तथा सतत और जिम्मेदार पर्यटन आदि विभिन्न पक्षों पर प्रशिक्षण दिया गया।