Big News Today
देहरादून। Big News Today जिलाधिकारी सोनिका ने सभी उप जिलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को बारिश और आपदा की स्थिति से प्रभावित व पीड़ितों की सुरक्षा के उपायों के निर्देश दिए गए हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए चकराता एसडीएम ने भी संवेदनशीलता दिखाई है। भारी वर्षा को देखते हुए आज तहसील चकराता के ग्राम नराया में आवासीय मकान के आगे की सुरक्षा दीवार में भू-धसाव होने पर 4 परिवारों को पशु चिकित्सालय एवं पंचायत घर में शिफ्ट किया गया है। इसी प्रकार कालसी के ग्राम पंजिया में प्रभावितों के मकान पर मलबा आने से एक व्यक्ति को उनके भाई के घर शिफ्ट किया गया है।

रा.उ.नि. साहिया के अन्तर्गत बाजार में अमलाव नदी के समीप मकानों में रह रहे परिवारों को अलर्ट कर दिया गया है अमलाव नदी में जलस्तर सामान्य है जल स्तर बढ़ने की स्थिति में उनकी व्यवस्था सनातन धर्म मन्दिर राईका में की गई है। जिलाधिकारी सोनिका ने उप जिलाधिकारियों व अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए थे कि आपदा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील स्थानों से व्यक्तियों एवं परिवारों को सुरक्षा का ध्यान रखा जाए। डीएम के निर्देशों पर उपजिलाधिकारी द्वारा स्थिति को देखते हुए प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है।

