Big News Today

नई दिल्लीः Big News Today मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरीराज सिंह Giri Raj singh से भेंट कर उत्तराखण्ड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से सम्बन्धित मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर PMGSY पीएमजीएसवाई-1 एवं 2 के अवशेष कार्याेे को पूर्ण करने के लिए भारत सरकार ने 31 मार्च, 2024 तक समय-सीमा बढ़ा दी है। समय सीमा बढ़ाने पर मुख्यमंत्री धामी Chief Minister Pushkar Singh Dhami ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-1 व 2 के कार्याे को पूर्ण करने की अवधि बढ़ाये जाने के लिये भारत सरकार से पिछले दिनों राज्य सरकार द्वारा अनुरोध किया गया था।
बैठक में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने PM MODI प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-3 के अन्तर्गत प्रेषित प्रस्तावों को जल्द से जल्द स्वीकृति करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 150 से 249 जनसंख्या वाले बसावटो को भी इस योजना के अन्तर्गत स्वीकृति हेतु पुनः अनुरोध किया गया। जो कि उत्तराखण्ड जैसे भौगोलिक राज्य के लिये नितान्त आवश्यक है। केन्द्रीय मंत्री ने इसका परीक्षण कराने का आश्वासन दिया।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास के अवशेष लक्ष्य के विषय में आश्वासन दिया कि उत्तराखण्ड सरकार की वर्तमान स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त आवंटन के लिए प्रयास किया जायेगा।