BIG NEWS: सिल्क्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी चरण में, जल्द बाहर आ सकते हैं टनल में फंसे मजदूर

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे:  सिल्क्यारा में टनल हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी चरण में हैं. सिलक्यारा सुरंग में मैन्युअल ड्रिलिंग लगभग पूरी हो चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल एनडीआरएफ के जवान और मेडिकल स्टाफ श्रमिकों को बाहर निकालने की अंतिम प्रक्रिया में लगा हुआ है. फिलहाल बचाव अभियान के अपने अंतिम चरण में पहुंचने पर मेडिकल स्टाफ को भी सिल्क्यारा सुरंग में पहुंचा दिया गया है. बचाव अभियान के चलते सुरंग के अंदर अस्थायी चिकित्सा सुविधा का विस्तार किया गया है. फंसे हुए मजदूरों को निकालने के बाद यहीं पर स्वास्थ्य प्रशिक्षण दिया जाएगा.

सुरंग के बाहर हलचल तेज हो गई है। कुछ घंटों में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए रखे हैं और उत्तराखंड के सीएम से लगातार अपडेट ले रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के नोडल अधिकारी सचिव डॉ. नीरज खैरवाल व एनएचआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद ने बताया कि मैन्युअल ड्रिलिंग करीब 56 मीटर तक कर ली गई है। जल्द ही मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। श्रमिकों की सलामती के लिए सुरंग के पास लोग पूजा पाठ भी कर रहे हैं। बाबा बौखना के मंदिर के पास लोग हवन पूजा कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिस्क भी पूजा में शामिल हुए। रेस्क्यू टीम अब श्रमिकों से केवल तीन मीटर ही दूर है। कर्नल राहत एवं बचाव अभियान के प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि मैन्युअल ड्रिलिंग 53.9 मीटर तक हो गई है। 57 मीटर पर ब्रेकथ्रू  होने की उम्मीद है।