(Big News Today) उधमसिंह नगर की बाजपुर में चीनी मिल की सह इकाई आसवनी को लीज पर देने के विरोध में सरकार के निर्णय के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।
यशपाल आर्य ने कहा कि हमारी बाजपुर चीनी मिल सन-1959 में देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा इस की स्थापना करी गई।
हजारों लाखों परिवारों को हमारी बाजपुर चीनी मिल, एक माँ के रूप में हम सभी का ख्याल रखते आई है।
यशपाल आर्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की नीयत यही से पता चलती है कि खुद तो कभी कुछ नहीं बनाया और 70 सालों से देश के अंदर बनी हुई सारी सरकारी धरोहरो को अपने चंद पूंजीपतियों के निजी हाथों में दे रहीं हैं, और उसी का एक रूप हमारी बाजपुर चीनी मिल का होने जा रहा है। आर्य ने लोगों से कहा कि बस याद रखो जो ये कह रहे होंगे कि निजी हाथों में चीनी मिल उचित है तो वे कृपया कर के गदरपुरु और काशीपुर चीनी मिल का हाल देख लेना, खण्डहर बन चुकी हैं वो चीनी मिलें, किसानों का करोड़ों रुपया लेकर बाग गई है कंपनी।

