चमोली
उत्तराखंड में पिछले 36घंटों से अलग अलग स्थानों पर लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से बद्रीनाथ हाइवे पर भी सड़क टूट गयी है। लामबगड़ गदेरे में एक मालवाहक ट्रक फंस गया है। गदेरा उफान पर है और ट्रक गदेरे के ठीक नीचे फंसा है ऊपर से पानी और पत्थर गिर रहे है। बताया जा रहा है ये ट्रक समान लेकर बद्रीनाथ जा रहा था। आपदा प्रबंधन और लोकनिर्माण विभाग की टीमें मौके पर भेजी जा रहीं ताकि रास्ता साफ किया जा सके और ट्रक को भी निकाला जा सके। ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई है। मलबा आने से वाहनों का आवागमन इस स्थान पर रुका हुआ है। जिसको ठीक करने के प्रयास शुरू हो गए हैं।
देखिये वीडियो लामबगड़ में कैसे फंसा ट्रक
इसी तरह लगातार बारिश से हनुमान चट्टी और बेनकुली के बीच भी मलवा आने के चलते सड़क निर्माण का काम कर रही कंपनी का ट्रक मलबे की चपेट में आ गया है ।गनीमत रही जब मलवा आया तो लोग यहां से दूर भाग गए जिससे यहां किसी प्रकार का कोई जनहानि नहीं हुई। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से नदियों और नालों में पानी का स्तर और वेग बढ़ गया है। जिससे मैदानी क्षेत्रों और यूपी बॉर्डर के इलाकों में भी नदियों के किनारे रहने वालों को सतर्क रहने की ज़रूरत है।
ये देखिये हनुमानचट्टी का वीडियो