BIG NEWS TODAY : देहरादून। आयुष्मान कार्ड योजना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को लिए केंद्र और राज्य सरकारों की एक योजना है जो स्वास्थ्य चिकित्सा में होने वाले बड़े खर्चों की मार से गरीब परिवारों को बचाती है। और बड़े खर्चे के इलाज और ऑपरेशन में होने वाले 5 लाख रुपये तक के खर्चों से राहत देती है। लेकिन उत्तराखंड में पिछले दिनों कुछ ऐसे मामले भी सामने आए जिसमें ऐसे कुछ लोगों ने भी आयुष्मान कार्ड उत्तराखंड का ही बनवा लिया जो उत्तराखंड में नहीं रहते थे। लेकिन अब उत्तराखंड राज्य से बाहरी प्रदेश के रहने वाले लोगों द्वारा अब फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बनाना आसान नहीं होगा। इसको लेकर मुख्य सचिव ने सख्ती करते हुए नियमों के पूर्णत पालन के निर्देश दिए हैं। साथ ही गलत तरीके से आयुष्मान कार्ड बनाने वाले केंद्रों के खिलाफ भी एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जानकारी दी है कि आयुष्मान कार्ड राज्य के एनएफएसए-एसएफएसए राशन कार्ड धारक लाभार्थी को जारी किया जाता है। सीएस ने स्पष्ट किया कि कार्ड निर्माण के दौरान आधार का उपयोग केवल केवाईसी के लिए किया जाता है। राज्य के पास संग्रहित डेटाबेस में मौजूद आधार के विवरण तक किसी भी प्रकार की पहुंच नहीं है।
फर्जी कार्डों की जांच के लिए एनएचए की मदद से पहले से जारी आयुष्मान कार्डों का विश्लेषण और सत्यापन किया जाता है। भर्ती के दौरान आधार पर अंकित पते की प्रामाणिकता की जांच करने और मूल आधार कार्ड और राशन कार्ड मांगने के लिए सूचीबद्ध अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की जा रही है। पिछले 1-2 वर्षों के दौरान बने राशन कार्डों, विशेष रूप से राशन कार्ड में केवल एक सदस्य होने के सत्यापन के लिए खाद्य विभाग को निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जानकारी दी है कि अन्य राज्यों से आने वाले लाभार्थियों के मामले में अधिक सतर्क रहने और मूल आधार कार्ड और राशन कार्ड मांगने के लिए सूचीबद्ध अस्पतालों को निर्देश दिए जा रहे हैं। कॉमन सर्विस सेंटरों को सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे किसी भी धोखाधड़ी गतिविधि में शामिल न हों अथवा सख्त कार्रवाई का सामना करें। एसएचए ऐसी किसी भी धोखाधड़ी गतिविधि का पता लगाने के लिए अधिक सतर्क रहेगा।


