विधानसभा अध्यक्ष ने किया बालक-बालिका बॉक्सिंग महाकुंभ का शुभारंभ

Uttarakhand


कोटद्वार। उत्तराखंड विधानसभा की वर्तमान अध्यक्ष (स्पीकर) श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के उमरावनगर स्थित एसजी गार्डन बैंक्वेट हॉल में आयोजित तीन दिवसीय 8वें राज्य स्तरीय जूनियर बालक/बालिका बॉक्सिंग महाकुंभ का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण ने दुर्गापुर चौराहे से एसजी गार्डन तक स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई मार्च परेड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूरे उत्तराखंड के 13 जनपदों से आए 180 प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मंच मिलता है और वे प्रदेश व देश का नाम रोशन करते हैं। सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।