भगवान बुद्ध ने मानवता के कल्याण का मार्ग दिखाया: अशोक वर्मा

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : बुद्ध चौक स्थित भगवान बुद्ध की मूर्ति पर पूर्व अध्यक्ष राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अशोक वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कहा कि समाज को अहिंसा, त्याग और सत्य का संदेश देकर भगवान बुद्ध ने मानवता के कल्याण का मार्ग दिखाया जो सदैव समाज को प्रेरित करता रहेगा ।

भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के साथ खुद भी सदैव शांति का संदेश देता रहा है। वर्मा ने कहा की भगवान बुद्ध ने लोगों को मध्यम मार्ग का उपदेश दिया । उन्होंने अहिंसा पर बहुत जोर दिया। सभी ने बुद्ध पूर्णिमा की बधाई भी प्रेषित की।

इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी राम लाल खंडूरी, राज्य आंदोलनकारी केशव उनियाल,राज्य आंदोलनकारी राकेश नौटियाल, शिवम मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम सुंदर उपाध्याय,उपाध्यक्ष शिवम् मार्केट एसोसिएशन ज्योति नरूला, जसपाल खंडूजा,अध्यक्ष लूनिया मोहल्ला जन कल्याण समिति अजय कपूर,कपिल नैथानी,टोनी पलटा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।