मॉडल अनुकृति गोसाईं ने पीएम मोदी को किया सपोर्ट, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बहू हैं अनुकृति

Bageshwar Bijnor Bollywood Chamoli Champawat Dehradun Delhi Haridwar Haryana Himachal Pradesh Lucknow Moradabad Najibabad Pauri Garhwal Saharanpur Uttar Pradesh Uttarakhand Uttarkashi


BIG NEWS TODAY : ग्लैमर की दुनिया से राजनीति के क्षेत्र मे उतरी अनुकृति गोसाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया हैI कुछ दिन पहले ही कॉंग्रेस छोड़ चुकीं अनुकृति ने पहले चरण के मतदान से दो दिन पहले बीजेपी का सपोर्ट करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करने का अनुरोध किया है.

video : anukriti gosain

अनुकृति गोसाईं पूर्व मंत्री एवं उत्तराखंड की राजनीति में कद्दावर नेता हरक सिंह रावत की बहू हैं I हाल ही में ED ने हरक सिंह रावत और अनुकृति को नोटिस भेजा था, जिसके बाद मामला काफी सुर्खियों में रहा था I देखिए वीडियो.. क्या बोला अनुकृति गोसाईं ने.