ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को नौ विकेट से हराकर एशेज में जीत से किया आगाज

Sports


ब्रिस्बेन। नाथन लियोन, कप्तान पैट कमिंस, डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां गाबा, ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराकर पांच मैचों की एशेज श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 20 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को एलेक्स केरी (9) और मार्कस हैरिस (9*) ने केवल 5.1 ओवर में जीत दिला दी। इससे पहले आज चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 297 रनों पर सिमट गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों का लक्ष्य मिला था। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में कप्तान जो रूट ने 89 और डेविड मलान ने 83 रन बनाए। इन दोनों के अलावा हासिब हमीद ने 27, जोस बटलर ने 23 व क्रिस वोक्स ने 16 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में नाथन लियोन ने 4, पैट कमिंस और कैमरन ग्रीन ने दो-दो व मिचेल स्टार्क और जोस हेजलवुड ने 1-1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 147 रन बनाए थे।