
देहरादून ( BNT Bureau)

देहरादून से उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों के लिए आज से हवाई सेवा शुरु होने जा रही है। जौलीग्रांट एअरपोर्ट से आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेशभर के लिए हैली सेवाओँ का उदघाटन करेंगे। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की सीईओ की आज जौलीग्रांट एअरपोर्ट के नए टर्मिनल का उदघाटन भी होगा। युकाडा के सहयोग से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हैलीकॉप्टर कंपनियों का एक सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा, इस सम्मेलन के जरिए हवाई सेवाओँ के विस्तार की संभावनाओँ पर भी चर्चा होगी।
नई हवाई सेवाएं किराया
देहरादून से हल्द्वानी 5683
पंतनगर से पिथौरागढ़ 4625
देहरादून से पिथौरागढ़ 7999
जौलीगांट से गौचर 4625
सहस्रधारा से चिन्यालीसौड़ 2500
सहस्रधारा से गौचर 3000
जौलीग्रांट से श्रीनगर 3581