
हल्द्वानी-नैनिताल (Big News Today)
कांग्रेस की हल्द्वानी में सोमवार को होने वाली विजय शंखनाद जनसभा को स्थगित कर दिया गया है अब ये जनसभा 20 अक्टूबर को होगी। वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य और संजीव आर्य के अभिनंदन में हो रही ये जनसभा सोमवार को पूर्व सीएम नारायणदत्त तिवारी की जयंति एवं पुण्यतिथि के अवसर पर की जानी थी, लेकिन मौसम खराबी के कारण कल सोमवार यानी 18अक्टूबर को स्थगित करके 20अक्टूबर बुधवार को हल्द्वानी में होगी। इसकी जानकारी खुद पूर्व मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य ने फेसबुक पोस्ट से दी है।
वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य ने लिखा है कि “सूचना- कल मेरे राजनीतिक गुरु स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की याद में की जा रही विजय संकल्प शंखनाद जनसभा मौसम की खराबी के कारण स्थगित कर दी गई है। यह जनसभा अब 20 अक्टूबर को नियत समय और स्थान पर होगी।”
वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य के कॉंग्रेस में वापस लौटने को जनाधार के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि आर्य परिवार की दलित समाज मे ही नहीं बल्कि सभी वर्गों में गहरी पकड़ है । और माना जाता है कि यशपाल आर्य के परिवार की डेढ़ दर्जन से अधिक विधानसभा सीटों पर सीधी पकड़ है। बीजेपी में रहते हुए भी यशपाल आर्य ने 2017 के विधानसभा चुनावों, 2019 के लोकसभा चुनावों, निकाय और पंचायत चुनावों सहित सल्ट विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को भारी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब 20 अक्टूबर को होने वाली विजय संकल्प शंखनाद जनसभा से यशपाल आर्य और संजीव आर्य की कांग्रेस में वापसी के बाद अब राजनीतिक चुनाव अभियान की शुरुआत हो जाएगी।