DFO की जानकारी में होते हुए भी नहीं रुक रहा है पेड़ों का कटान देखिए?

Uttarakhand


फ़ोटोः लोडिंग में लेकर जाते कटान की लकड़ी

देहरादून (B.N.T. Bureau)

एमकेपी रोड के जुयाल फ्लैट्स के पीछे करीब 7बीघा के बगीचे में हो रहा कटान का एक और वायरल वीडियो हमारे सामने आया जिसमें कटे हुए पेड़ों को एक लोडिंग गाड़ी में लेकर जाते हुए लोग दिख रहे है इससे ये साफ़ हो गया है कि कटान लगातार जारी है। सोमवार को DFO देहरादून राजीव धीमान ने कहा था कि उन्हें कटान की कोई जानकारी नही है, वो पता कराएंगे। डीएफओ के इतना कहने के बावजूद जुयाल फ्लैट्स के बागीचे में पेड़ों का कटान जारी है। वहां आसपास रहने वाले लोग भी चिंतित हैं लेकिन खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। डीएफओ की जानकारी में मामला आने के बावजूद इस पर कोई कार्यवाही ना होने से सवाल खड़ा होना स्वाभाविक है कि क्या विभागीय अधिकारी जानबूझकर आंखे मूंदे हुए हैं और पेड़ों के कटान को चेक करने को तैयार नहीं हैं।?