देहरादून में आज सवेरे यहाँ हो गई दुर्घटना एक व्यक्ति की मौत

Uttarakhand


Big News Today Team

कोतवाली कैंट जनपद देहरादून*
आज दिनांक 24/9/21 को समय करीब 4:35 बजे सुबह IMA के पास वाहन संख्या PB10GY9573 जो कि दूध व ब्रैड की सप्लाई करता है पेड़ से टकरा गया जिससे परिचालक सीट पर बैठा ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको 108 की मदद से दून अस्पताल भेजा गया तथा वाहन चालक हरप्रीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी ग्राम लोटबद्दी थाना लोटबद्धि जिला लुधियाना पंजाब मो०सं० 9592307243 को मामूली चोट आयी है।वाहन को क्रेन के जरिये सड़क से हटाया गया है! यातायात सुचारू रूप से चल रहा है गंभीर रूप से घायल परिचालक राजकुमार निवासी खन्ना सिटी लुधियाना पंजाब की दून अस्पताल में मृत्यु हो चुकी है।शव को मोर्चरी में रखवा कर अकब से पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।