
BIG NEWS TODAY
देहरादून 15 सितम्बर।लोकतंत्र के अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति, एम. वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संयुक्त रूप से संसद भवन में संसद टीवी का शुभारंभ किया।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए संसद टीवी के शुभारंभ पर देशवासियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अग्रवाल ने “संसद टीवी” के शुभारंभ किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू जी के संयुक्त निर्णय के बाद लोकसभा एवं राज्यसभा टीवी चैनल को आपस में विलय कर संसद टीवी का शुभारंभ किया गया है।उन्होंने कहा कि संसद टीवी एक तरह का सेरेब्रल टीवी चैनल होगा इस पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए उच्च गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रसारण होगा, इसमें खासकर लोकतांत्रिक मूल्यों व देश के संस्थानों को लेकर सामग्री प्रसारित की जाएगी। संसद टीवी को जानकारीपरक चैनल के रूप में स्थापित किया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इससे पूर्व लोकसभा एवं राज्यसभा टीवी द्वारा विगत कई वर्षों से सदन की लाइव कार्यवाही का प्रसारण सहित हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कई कार्यक्रमों का प्रसारण सफलतापूर्वक किया गया।जिसका लाभ देश की जनता को प्राप्त होता रहा है।उन्होंने कहा कि संसद टीवी नए रूप में देशवासियों के बीच प्रसारित होकर नए आयाम स्थापित करेगा।


