मौसम विभाग के अलर्ट पर आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों को किया सतर्क, राज्य के कई जिलों में अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
BIG NEWS TODAY : 20 जुलाई 2025 ।
देहरादून। उत्तराखंड मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर और पौड़ी गढ़वाल, देहरादून जिलों में अगले 48-72 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भारी से बहुत भारी बारिश, भूस्खलन, जलभराव और सड़क बाधाओं की आशंका बनी हुई है। प्रशासन और ग्रामीण इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने का निर्देश दिया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों में 20–21 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विशेषतौर पर नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में तो रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है, यानी यहाँ बहुत भारी बारिश की स्थिति बन सकती है।
भारी बारिश, तीव्र आकाशीय बिजली चमकेगी
अलर्ट वाले क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी बारिश, तीव्र आकाशीय बिजली चमकने, भूस्खलन, मलबा गिरना, सड़क अवरुद्ध, नदियाँ उफान पर आने तथा 50 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार से तेज़ हवा चलने की संभावना बनी रहेगीं। मौसम विभाग के अनुसार जनपद नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पौड़ी गढ़वाल में 20-21 जुलाई को भारी बारिश, अन्य पहाड़ी जिलों जैसे देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ आदि में 20 से 22 जुलाई तक अलर्ट रहेगा।
प्रशासन की तैयारियां और निर्देश
पूर्वानुमान को देखते हुए शासन एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सभी जिला प्रमुखों, पुलिस, एसडीआरएफ, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गये हैं। एनएचएआई, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, सीपीडब्ल्यूडी को कह दिया गया है कि मलबा आने पर तुरंत सफाई करें। ग्राम विकास अधिकारी, राजस्व अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि अपने मोबाइल फोन सक्रिय रहें और सतर्क रहें।
आम जनता के लिए सलाह
भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आम जनता से अपेक्षा की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, विशेषकर पहाड़ी, नदी किनारे इलाकों में। साथ ही मौसम अपडेट नियमित देखें और अलर्ट पर ध्यान दें। आपदा जनित परिस्थिति (भूस्खलन, फ्लैश फ्लड) की स्थिति में निकटतम बचाव तंत्र (एसडीआरएफ, पुलिस) को तुरंत सूचित करें।

