मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की भेंट

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


उत्तराखण्ड विकास, कॉरिडोर प्रोजेक्ट्स, नंदा राजजात और महाकुंभ को लेकर रखे अनेक प्रस्ताव

नई दिल्ली, BIG NEWS TODAY : (14 जुलाई 2025) — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

केंद्र सरकार के सहयोग के लिए जताया आभार

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को उत्तराखण्ड के सतत विकास में केंद्र सरकार के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखण्ड “विकसित भारत 2047” के विज़न में अहम भूमिका निभाने को तत्पर है।

प्रधानमंत्री को भेंट किए उत्तराखण्ड के उत्पाद

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को कार्तिक स्वामी मंदिर का प्रतिरूप, आदि कैलाश यात्रा पर आधारित कॉफी टेबल बुक, धारचूला का घी, लाल चावल (पुरोला), बासमती चावल, काला जीरा, गंध रैण, जम्बू और स्थानीय शहद जैसे पारंपरिक उत्पाद भी भेंट किए।

गंगा और शारदा कॉरिडोर के लिए CSR से फंडिंग का प्रस्ताव

मुख्यमंत्री ने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की तर्ज पर हरिद्वार गंगा कॉरिडोर, ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर और चम्पावत में शारदा कॉरिडोर के विकास के लिए CSR माध्यम से वित्तपोषण का अनुरोध किया।

उत्तराखण्ड को सेमीकंडक्टर हब बनाने की पहल

मुख्यमंत्री ने ऊधमसिंह नगर स्थित नेपा फार्म को सेमीकंडक्टर हब के रूप में विकसित करने, दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस को हरिद्वार तक विस्तारित करने और टनकपुर-बागेश्वर व ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल परियोजनाओं को गति देने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया।

नंदा राजजात और महाकुंभ आयोजन के लिए केंद्रीय सहयोग की मांग

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को वर्ष 2026 में होने वाली नंदा राजजात यात्रा की जानकारी दी और इसके संचालन के लिए ₹400 करोड़ की केंद्रीय सहायता का अनुरोध किया। साथ ही वर्ष 2027 में हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ मेले के लिए ₹3500 करोड़ की सहायता का भी आग्रह किया।

विद्युत सुधार और चौरासी कुटिया संरक्षण की योजना

ऋषिकेश और हरिद्वार की बिजली लाइनों को भूमिगत करने व विद्युत प्रणाली को स्वचालित बनाने के लिए ₹1015 करोड़ की DPR स्वीकृत करने की मांग की गई। इसके साथ ही ऐतिहासिक चौरासी कुटिया के संरक्षण के लिए वन्यजीव बोर्ड से अनुमोदन दिलवाने का अनुरोध किया गया।

पिण्डर-कोसी लिंक परियोजना को राष्ट्रीय योजना में शामिल करने की मांग

मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमनद आधारित पिण्डर नदी को वर्षा आधारित कोसी, गगास, गोमती व गरुड़ नदियों से जोड़ने का प्रारंभिक प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस परियोजना से तीन जिलों के 625 गांवों की लगभग 2 लाख जनसंख्या को पेयजल व सिंचाई लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इसे भारत सरकार की विशेष योजना में शामिल करने का अनुरोध किया।

जल विद्युत परियोजनाओं की अनुमति का अनुरोध

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की संस्तुतियों के आधार पर कुल 596 मेगावाट क्षमता की 5 जल विद्युत परियोजनाओं को स्वीकृति देने का अनुरोध किया।

प्रधानमंत्री ने दिया हरसंभव सहयोग का आश्वासन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री से चारधाम यात्रा, आदि कैलाश यात्रा, नंदा राजजात यात्रा, हरिद्वार महाकुंभ और जल जीवन मिशन से जुड़ी जानकारियां लीं और राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।