रेड अलर्टः उत्तराखंड में 1 जुलाई तक होगी बहुत ज्यादा बारिश, नीचे नदी-नालों के किनारे होगा जल भराव

Aligarh Ayodhya Banaras Bijnor Dehradun Delhi Haldwani Haridwar Kashipur Khatima Lucknow Moradabad Mussoorie Nainital Najibabad Pithoragarh Prayagraj Saharanpur Sitarganj Tehri Garhwal Udham Singh Nagar Uttar Pradesh Uttarakhand Uttarkashi Varanasi


BIG NEWS TODAY : (देहरादून)। उत्तराखंड राज्य में अगले तीन दिन यानि 1 जुलाई तक मौसम के मद्देनजर भारी से भारी बारिश वाले रहेंगे। मौसम विभाग ने शनिवार 28 जून को अलर्ट जारी करते हुए राज्य के सभी जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। और लोगों को सतर्कता बरतने  व सावधान रहने के लिए कहा है। इसका असर उत्तराखंड की सीमा से लगे राज्यों के क्षेत्रों में भी देखने को मिल सकता है।

राज्य के मैदानी जनपदों में भारी से भारी बारिश के कारण जलभराव, नदियों का जल स्तर बढ़ने की संभावना बताई है जिससे नदी नालों के किनारे वाले लोगों को दिक्कतें हो सकती हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने मौसम की अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल एवं चंपावत जिलों को रेल अलर्ट में रखा गया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 28 जून से लेकर 01 जुलाई तक राज्य में मौसम का मिजाज कुछ ज्यादा ही बिगड़ा रहेगा। जिसमें 28 जून आज शनिवार को ही मौसम ने राजधानी देहरादून सहित राज्य के कई जिलों में अपना पूरा असर दिखाया और कई स्थानों पर भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार 29 जून (आज रविवार), 30 जून और 01 जुलाई को उत्तरकाशी, टिहरी, पिथौरागढ़ चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इनके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की सभी से सतर्कता बरतने की अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के पहाड़ी और कुछ मैदानी क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में अत्यधिक वर्षा की संभावना को देखते हुए, आम जनमानस से सतर्क रहने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर लोगों से अनुरोध करते हुए कहा है कि सभी लोग सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें।

रविवार को होने जा रही पीसीएस की परीक्षा
मुख्यमंत्री धामी ने रविवार 29 जून को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्यारा आयोजित की जा रही उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) - 2025 में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों से भी मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए समय से पहले अपने परीक्षा केंद्र के लिए प्रस्थान करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षार्थियों की सुरक्षा और परीक्षा दोनों ही सरकार के लिए महत्वपूर्ण हैं। राज्य सरकार स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और स्थानीय प्रशासन को हर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को भी बारिश और अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुए, स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखने को कहा है।

मौसम विभाग ने मैदानी जिलों में नदियों के किनारे के लोगों को नदी, नालों, नहरों के चल भराव से होने वाले प्रभावों को लेकर सावधान रहने को कहा है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, भू-धंसाव, नदियों के किनारे भू-कटाव, आकाशीय बिजली गिरने जैसे खतरों से आगाह भी किया गया है।