दसवीं में 92.99 व देहरादून में पासिंग प्रतिशत 91.60 रहा , 12वीं के छात्रों का कुल पासिंग परसेंटेज 86.15 व देहरादून रीजन का पासिंग परसेंटेज 83.45 रहा
देहरादून। (BIG NEWS TODAY) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पहले 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया, जिसके बाद 10वीं का रिजल्ट जारी किया।सीबीएसई परीक्षा में देहरादून रीजन में उत्तराखंड व यूपी के 11 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वहीं उत्तराखंड में सीबीएसई परीक्षा में 10वीं का पासिंग प्रतिशत 92.99 रहा, जबकि देहरादून में पासिंग प्रतिशत 91.60 रहा।
इस साल सीबीएसई 10वीं परीक्षा परिणाम 93.66 प्रतिशत रहा । 10वीं की परीक्षा में 23 लाख 71 हजार 939 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। 22 लाख 21 हजार 636 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की।इस बार बीते वर्ष की तुलना में परीक्षा परिणाम 0.6 प्रतिशत अधिक रहा। उत्तराखंड में सीबीएसई परीक्षा में 10वीं का कुल पासिंग परसेंटेज 92.99 रहा, जबकि देहरादून रीजन का 91.60 रहा। इसी तरह उत्तराखंड में 12वीं के छात्रों का कुल पासिंग परसेंटेज 86.15 रहा, जबकि देहरादून रीजन का पासिंग परसेंटेज 83.45 रहा।
12वीं के परीक्षा परिणामों में 13वें स्थान पर रहा देहरादून रीजन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में देहरादून रीजन में उत्तराखंड व यूपी के 11 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया था।परीक्षा नतीजों में देहरादून रीजन देशभर में 13वें स्थान पर रहा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में देहरादून रीजन का रिजल्ट 83.45 प्रतिशत रहा है।वहीं इस बार भी सीबीएसई परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी है। इस बार देहरादून रीजन प्रतिशत के हिसाब से 13वें स्थान पर रहा है।सीबीएसई 12वीं परीक्षा में कुल 88.39 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं, जो बीते वर्ष से 0.41 फीसदी से अधिक है।सीबीएसई 12वीं परीक्षा में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है।. इस बार 91 फीसदी से ज्यादा लड़कियां परीक्षा में पास हुईं हैं।
उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर
रिजल्ट जारी होने के बाद बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा।. देहरादून स्थित द दून इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं रिजल्ट को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बताया कि वो अपने रिजल्ट से काफी खुश हैं, ऐसे में भविष्य को लेकर उन्होंने जो प्लानिंग की है, उसके तहत आगे बढ़ेंगे।
रुद्रिशा पटेल ने कहा कि 12वीं में उन्होंने 90 फीसदी हासिल किया है और आगे पीएचडी करने के बाद प्रोफेसर बनना है। साथ ही बताया कि 1 मई से रिजल्ट का इंतजार कर रही थीं, लेकिन आज रिजल्ट जारी हो गया है. बताया कि उनके माता-पिता भी काफी खुश हैं।
छात्र सिद्धांत ने बताया कि उन्होंने 12वीं साइंस साइड से की है। फिजिक्स सब्जेक्ट को छोड़कर सभी विषय में अच्छे नंबर आए हैं। लेकिन ओवरऑल 93 फीसदी हासिल किया है।ऐसे में अब वो बीटेक करना चाहते हैं, जिसके लिए तैयारी कर रहे हैं।
छात्रा संस्कृति ने बताया कि वो अपने रिजल्ट से खुश हैं, उन्होंने 10वीं साइंस साइड से की है।वहीं, गार्गी ने बताया कि उन्होंने ह्यूमैनिटी सब्जेक्ट से इस बार 12वीं पास किया है और 91 फीसदी रिजल्ट हासिल किया है। ऐसे में अब वो लॉ करना चाहती हैं। दिव्यांशी जायसवाल ने बताया कि इस बार 12वीं में उन्होंने 70 फीसदी हासिल किया है, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतना अच्छा रिजल्ट आएगा।
इस साल देहरादून का रिजल्ट का प्रतिशत 83.45 रहा है। इसमें छात्रों का पास परसेंट 79.86 फीसदी जबकि छात्राओं का 88.09 फीसदी रहा। इसमें 40,666 छात्र और 34,727 छात्राएं शामिल हैं। उत्तराखंड के 779 सीबीएसई स्कूलों की परीक्षाएं 326 सेंटर्स पर हुईं।