सरकारी आँचल डेयरी की बिक्री नहीं बढ़ रही, नुकसान में रहने पर मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जताई कड़ी नाराजगी

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : देहरादून। राज्य की सरकारी आंचल डेयरी में दुध उपार्जन तो बढ़ रहा है लेकिन डेयरी के उत्पादों की बिक्री नहीं बढ़ रही है। इसको लेकर विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा विभागीय अधिकारियों से लगातार मंथन कर रहे हैं। प्रदेश में सरकारी आंचल दुग्ध उर्पाजन व आंचल दुग्ध उत्पादों के विक्रय सम्बन्धी कार्ययोजना की विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा ने समीक्षा की। विधानसभा सभागार में गुरुवार को बैठक में मंत्री द्वारा विगत वित्तीय वर्ष की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रदेश में आंचल दुग्ध उपार्जन में हुई वृद्धि पर संतोष व्यक्त किया गया। लेकिन आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों के कम विक्रय पर असन्तोष व्यक्त करते हुए दुग्ध संघों के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पदाधिकारियो की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताई।

 बैठक में दुग्ध विकास के सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम, अपर सचिव सुरेश चन्द्र जोशी, दुग्ध संघों के अध्यक्ष, निदेशक व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों एवं पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रदेश में आंचल दुग्ध उत्पादों के विक्रय कार्याें पर विशेष ध्यान दें ताकि आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों का अधिक से अधिक विक्रय हो सके। उन्होंने दुग्ध संघ के प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि वे आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों के विक्रय कार्याें में हीला-हवाली बरतने वाले अपने अधीनस्थ स्टाफ को तीन माह का समय देते हुए कार्यशैली में सुधार हेतु तत्काल ही नोटिस जारी करना सुनिश्चित करें। यदि हीला-हवाली बरतने वाले अधीनस्थ स्टाफ द्वारा अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाया जाता है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। मंत्री ने आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर सरकारी डेयरी आंचल के उत्पादों के प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए हैं।

12 राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र
दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नव नियुक्त 12 राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। उन्होंने नवनियुक्त राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षकों को बधाई देते हुए दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने को कहा। इसके बाद मंत्री ने आंचल दुग्ध की कार्ययोजना के सम्बन्ध में सम्बन्धित पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक ली। 

मंत्री ने दुग्ध संघ के अध्यक्षों एवं अधिकारियों को आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों के विक्रय हेतु 6 माह का विक्रय लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करने पर जोर दिया तथा कहा कि आँचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों की 6 माह की विक्रय प्रगति रिपोर्ट उनके के समक्ष प्रस्तुत करें ताकि उन्हें आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों के विक्रय की प्रगति की जानकारी मिल सके। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों के अधिक से अधिक विक्रय हेतु उनके प्रचार-प्रसार पर बल दिया जाय। जगह-जगह पर होर्डिंग्स स्थापित किये जायें।

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में चल रही शीतकालीन यात्रा के दौरान भी यात्रा स्थलों एवं मार्गाें पर स्थित दुकानों में आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों को उपलब्ध कराने की कार्ययोजना बनायी जाय वहीं प्रदेश में आगामी चारधाम यात्रा तथा आदि कैलाश यात्रा के दृष्टिगत यात्रा स्थलों एवं मार्गाें पर स्थित दुकानों में आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों को उपलब्ध कराने की कार्ययोजना बनायी जाय ताकि पर्यटकों को भी आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद उपलब्ध हो सके।