BIG NEWS TODAY : देहरादून नगर निगम से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने संकल्प लेते हुए ढाई लाख पेड़ लगाने वादा किया है। उन्होंने कहा कि हमारे माता पिता के साथ वो दौर आज समाप्त होने की स्थिति में है । चारो तरफ कॉन्क्रीट का जंगल खड़ा हो गया है वहीं दून के अंदर और बाहर चारों ओर जहां भी पेड़ लगे थे खत्म कर दिए गए हैं। नगर निगम देहरादून के चुनावों को लेकर शहर का माहौल अब राजनीतिक गहमागहमी से भरने लगा है। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क किया और कई स्थानीय जनसभाओं में शामिल हुए।

मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने संकल्प लेते हुए कहा कि भाजपा के 15 साल के राज में दून की आबोहवा खराब हो चुकी है। कांग्रेस नेताओं ने स्थानीय जनता से कहा कि इस चुनाव में आप के सहयोग से कांग्रेस पार्टी और जनता दोनों की जीत होगी और देहरादून में कांग्रेस मेयर और कांग्रेस पार्षद मिलकर अपने देहरादून की जनता को दुख दर्द से छुटकारा दिलाकर वर्षों के उत्पीड़न से परेशान जनता का जीवन सुखमय बनाने की नींव रखेंगे ।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित कई नेता भी उनके साथ जनता के बीच गए और वोट मांगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग मसूरी विधानसभा में जनसंपर्क अभियान के तहत महामंत्री गोदावरी थापली, महामंत्री राजेंद्र शाह, महानगर अध्यक्ष जसविंदर पाल सिंह गोगी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा आदि भी साथ रहे।

मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने वार्ड 01-मालसी से पार्षद प्रत्याशी सुमेंद्र सिंह बोहरा, वार्ड 02- विजयपुर से पार्षद प्रत्याशी सागर लामा, वार्ड 05- देहराखास से पार्षद प्रत्याशी रंजन चौहान, वार्ड 06- दून विहार से पार्षद प्रत्याशी अनुपम चौधरी, वार्ड 07- जाखन से पार्षद प्रत्याशी डॉ. अरविंद चौधरी, वार्ड 09- डोभालवाला से पार्षद प्रत्याशी करन घाघट, वार्ड 12- किशन नगर से पार्षद प्रत्याशी पूनम छेत्री के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एकजुट होकर वार्डो में जनसंपर्क व सभा में सम्मिलित रहकर कांग्रेस को विजयी दिलाने का आह्वान किया।


