BIG NEWS TODAY : नई दिल्ली में नया उत्तराखंड निवास बन रहा है। लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड निवास का किया औचक निरीक्षण, निर्धारित अवधि पर उत्तराखण्ड निवास के कार्य पूर्ण न होने पर आरके सुधांशु ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी।


प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, रमेश कुमार सुधांशु ने रविवार को नई दिल्ली स्थित निर्माणाधीन “उत्तराखण्ड निवास” के चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने “उत्तराखण्ड निवास” निर्माण कार्यों का मुआइना करते हुये कार्यदायी संस्था जल निगम द्वारा निर्माण कार्य मे हो रही देरी को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। उनके द्वारा कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता बनाए रखते हुए कार्यों को तेज गति से समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिये।

सचिव रमेश कुमार सुधांशु ने निर्माणाधीन उत्तराखण्ड निवास में विभिन्न कक्षों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इस निरीक्षण के दौरान उत्तराखण्ड पेयजल निगम के अधिशासी अभियन्ता राकेश चंद तिवारी, उत्तराखण्ड सदन के विशेष कार्याधिकारी रंजन मिश्रा तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।