BIG NEWS TODAY : पराग्वे की युवा तैराक Luana Alonso को, बहुत ज़्यादा ख़ूबसूरत होने के कारण, ओलंपिक ग्राम से घर वापस भेज दिया गया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक लुआना अलोंसो बेहद खूबसूरत हैं और वे खेल के दौरान सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुईं थीं।


दूसरे खिलाड़ियों ने शिकायत की थी कि, Luana Alonso की बेमिसाल सुंदरता के कारण, वे अपने खेल पे ध्यान नहीं दे पा रहे थे। अधिकारियों ने जांच की और पाया, कि वे ठीक कह रहे थे।

Luana Alonso के अपने इवेंट ख़त्म हो चुके थे, इसलिए उन्हें तय समय से पहले ही, रिटर्न टिकट पकड़ा दिया गया। और वे पेरिस ओलंपिक से वापस लौट गईं।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक लुआना अलोंसो Luana Alonso काफी छोटे कपड़े पहनकर टहलती थीं जिससे अन्य खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अन्य दर्शक भी उनसे निगांहे नहीं हटा पाते थे।

इस बारे में आपकी क्या राय है ? साभार jamal hasan zaidi – Courtesy : Agencies and media reports.