footballer sahil panwar met to the minister

युवा फुटबाल खिलाड़ी को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया सम्मानित….

Dehradun Delhi Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : राज्य की युवा प्रतिभाएं विभिन्न खेलों में अपना, परिवार का और राज्य का नाम रौशन कर रही हैं। ऐसे ही एक राज्य निवासी युवा फुटबालर को शहरी विकास मंत्री ने सम्मानित कर अपना आशीर्वाद दिया। युवा फुटबाॅलर को वित्त मंत्री डाॅ. प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया गया। footballer sahil panwar met to the minister

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड के लिए यह गर्व का क्षण है कि स्थानीय प्रतिभा फुटबाल खिलाड़ी साहिल पंवार ने मुंबई सिटी एफसी में शामिल होकर एक नई ऊंचाई हासिल की है। उन्होंने कहा कि देहरादून के 24 वर्षीय डिफेंडर साहिल पंवार ने मुंबई सिटी एफसी के साथ एक साल का अनुबंध किया है। साहिल पंवार इससे पहले भारतीय अंडर -18 फुटबॉल टीम के कप्तान भी रहे हैं। footballer sahil panwar met to the minister

 मंत्री ने कहा कि प्रदेश का एक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर इतने बड़े क्लब में शामिल हुआ है, साहिल की यह उपलब्धि राज्य के लिए गर्व का विषय है। उनकी सफलता युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देगी और उन्हें भी अपने सपनों को साकार करने की दिशा में प्रेरित करेगी। footballer sahil panwar met to the minister

इस अवसर पर मंत्री ने साहिल पंवार के साथ युवावस्था में वाॅलीवाल खिलाड़ी के रूप में हुए अपने अनुभवों को भी साझा किया। वित्त मंत्री ने साहिल पंवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपनी प्रतिभा से इसी तरह देश और प्रदेश का नाम रौशन करते रहेंगे। footballer sahil panwar met to the minister