कुत्ते एक तरफ जहां लोग घरों में पालते हैं वहीं तमाम कुत्ते सड़कों पर आवार घूमते हैं। लेकिन ये श्वान यानी कुत्ते कई बार लोंगों के लिए मुसीबत का कारण भी बन जाते हैं। इन दिनों कुछ ग्रामीण क्षेत्र में आवारा कुत्ते लोगों पर झपट्टा मार कर लहूलुहान कर रहे है। चार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया लाया गया जहां पर डाक्टर ने चारलोगों को रेबीज़ के इंजेक्शन लगाए। ऐसा मामला देहरादून जनपद के सहिया के पंजीटिलानी क्षेत्र से आया है। ये जानकारी 7 जुलाई रविवार को हमारे संवाद सूत्र को प्राप्त हुई। Dog byte bite
पंजीटिलानी में ग्रामीण स्तर की दुकानें हैं साथ ही इंटर कालेज भी है प्रतिदिन यहां पर स्कूली छात्र- छात्राओं व स्थानीय लोगों का आना-जाना लगा रहता है। स्थानीय लोगों के अनुसार बीते शनिवार को एक पागल कुत्ते ने दो लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है। जिससे ग्रामीण काफी चिंतित नजर आ रहे है। Dog byte bite
चार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया लाया गया जहां पर डाक्टर ने चारलोगों को रेबीज़ के इंजेक्शन लगाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया के अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि चार लोगों को रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए हैं, जिनमें सचिन, जवाहर सिंह, सुन्दला देवी, अनिल चौहान शामिल हैं। Dog byte bite ( नोटः फीचर इमेजः प्रतीकात्मक व साभार है)

