nehru vs modi

“प्रधानमंत्री मोदी ने की नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी”….. ऐसा क्यों बोले मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल !

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून। BIG NEWS TODAY : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से उत्तराखंड के विकास को लेकर काम किया है, केंद्रीय योजनाएं देकर अपना प्रेम दिखाया है। उसी का धन्यवाद करते हुए उत्तराखंड की जनता ने पांचों सीटें जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी हैं। ये कहना है कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का।

डॉ. अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव के नतीजों पर आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और उन्होंने नेहरू के रिकॉर्ड की  बराबरी कर ली है, क्योंकि 1962 के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी पहले व्यक्ति होंगे। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य की पांचों सीटों के जीत श्रेय राज्य सरकार के कामकाज को भी दिया।