MP dr. Naresh Bansal

विपक्ष के वादों को नकार मोदी की गारंटी पर जनता का भरोसा, 400 पार करेगा एनडीए: डॉ.नरेश बंसल

Dehradun Delhi Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सांसद राज्यसभा डॉ.नरेश बंसल ने कहा की निश्चित रूप से एनडीए गठबंधन 400 से अधिक सीटें लेकर प्रधानसेवक नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाएगा व अकेले भाजपा को 370 से अधिक सीट प्राप्त होगी। डॉ.नरेश बंसल ने कहा कि तमाम एक्जिट पोल ने भी इसी बात पर मोहर लगाई है।

डा. बंसल ने कहा कि भारत की देवतुल्य जनता ने मोदी सरकार के काम पर, विकसित भारत संकल्प पर व आत्मनिर्भर भारत पर वोट किया व यह सभी जानते है कि देश का सर्वागीण विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दस साल मे हुआ है वह आगे भी वही भारत को विकास पथ पर लेकर जा सकते है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि देश की जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास है वह यह जानती है की मोदी की गारंटी , गारंटी पूरी होने की गारंटी है।

 डा. बंसल ने कहा कि इंडी गठबंधन के तमाम नेता या तो जेल में या बेल पर है व पिछले वर्षो में गंभीर भ्रष्टाचार मे लिप्त होने के साथ ही उन्होंने देश की जनता को ठगने का काम किया है। जनता यह जानती है व पहले ही मन बना चुकी थी की वोट उसको जिसने विकास किया है व विकास कर सकता है व भारत को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाई। वोट उसी को जो सनातन संस्कृति का संवाहक है व देश के विकास को समर्पित हो। 

डा.बंसल ने कहा कि जनता ने विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता पर ही अपना विश्वास जताया है व विपक्ष को पूरी तरह नकार दिया है एवं उनका कोई झूठा प्रचार एवं झुठा वादा काम नहीं आया व चार जून के बाद यह पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगा व मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेगे।