Chardham yatra: सचिव मुख्यमंत्री संभालेंगे उत्तरकाशी की व्यवस्था

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड चारधाम की यात्रा पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आलम ये है कि पिछले 5 दिनों के भीतर ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं. सभी व्यवस्थाएं लड़खड़ा रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, निर्देश मिलने के बाद सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम उत्तरकाशी जिले में ही कैंप करेंगे और उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे, ताकि धार्मों में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.