ऋषिकेश/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: चारधाम यात्रा के लिए लगातार पंजीकरण कार्यालय परिसर में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने व्यवस्थाओं का मौके पर निरिक्षण किया . गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि लगातार चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अभी तक ऑनलाइन 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कर लिया है. जबकि ग्रामीण इलाकों से आने वाले श्रद्धालु ऋषिकेश और हरिद्वार पहुंचकर ऑफलाइन पंजीकरण कर रहे हैं. भीड़ को देखते हुए यह तो संभव नहीं है कि चारों धामों में अनलिमिटेड श्रद्धालुओं को भेजा जाए. क्योंकि ऐसा करने से धामों में अव्यवस्था फैलेगी और दुर्घटना होने की आशंका बनेगी. इसलिए सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को चारों धाम भेजा जा रहा है. जो श्रद्धालु ऑफलाइन पंजीकरण के लिए ऋषिकेश पहुंचकर यात्रा पर जाना चाहते हैं, उनको भी चारों धामों के सुगम दर्शन हो, इसके लिए शासन और प्रशासन व्यवस्था करने में लगा है. उन्होंने बताया कि जिस जिस तारीख में श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण मिल रहे हैं, उस हिसाब से श्रद्धालुओं को पंजीकरण उपलब्ध कराया जा रहा है. ऋषिकेश में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वेडिंग पॉइंट और स्कूलों को चिन्हित किया गया है. जहां उनके रहने खाने की व्यवस्था प्रशासन करने में लगा है. उन्होंने ऑफलाइन पंजीकरण लेकर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से संयम रखने की अपील की है.
