देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: राजधानी देहरादून में आज सुबह भीषण अग्निकांड हो गया है। दून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में आग से लगभग 22 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार मजदूर यहां तांबा जला रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि आग से पहले ही सभी बच्चे और यहां रहने वाले लोग बाहर चले गए। आग से यहां पर रखें आठ नौ छोटे-बड़े सिलिंडर भी फट गए। काफी देर बाद दमकल कर्मियों ने आग पर क़ाबू पाया।


इस अग्निकांड को लेकर भी कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाए हैं. सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आग लगने के डेढ़ घंटे बाद बस्ती में आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. उन्होंने आश्चर्य जताया कि आग लगने के काफी देर बाद तक कोई जिम्मेदार आला अधिकारी, स्थानीय विधायक मौके पर नहीं पहुंचे.

यहां 22 से 23 परिवार रहते है जो कूड़ा बीनने का काम करते हैं। सुबह कुछ लोग तार जलाकर उसने से तांबा निकाल रहे थे। इसी बीच हादसा हो गया। गनीमत रही की हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।