jhande ji mahotsav ka last sunday

17 अप्रैल रामनवमी के दिन सम्पन्न हो जाएगा श्री झण्डा जी महोत्सव …. आखिरी रविवार को भारी संख्या में उमड़े श्रद्धालु

Almora Bageshwar Bijnor Chamoli Champawat Chandigarh Dehradun Delhi Haridwar Haryana Himachal Pradesh Lucknow Moradabad Nainital Najibabad Pauri Garhwal Rudraprayag Saharanpur Tehri Garhwal Udham Singh Nagar Uttar Pradesh Uttarakhand Uttarkashi


देहरादून। BIG NEWS TODAY : श्री झंडे जी श्री दरबार साहिब के इतिहास के साथ देहरादून के नाम का इतिहास भी छिपा हुआ है। देश विदेश की संगतों के साथ साथ दून वासियों की भी श्री दरबार साहिब एवं श्री झंडा साहिब पर अटूट आस्था है। श्री झंडे जी आरोहण के बाद देहरादून नगर व आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु श्री दरबार साहिब एवं श्री झंडे जी पर माथा टेकने पहुंचते हैं।

sgrr shri guru ram rai shri jhande ji mahotsav

श्री झण्डे जी महोत्सव के उपलक्ष्य में लगा बाजार इन दिनों दूनवासियों से गुलजार है। रविवार को मेले में जुटी भीड़ देखकर मेला व्यापारियों के चेहरे दिन भर खिले रहे। मेले में आए लोगों ने मेला बाजार व मेले में लगे झूलों का मन भरकर आनन्द उठाया। श्री दरबार साहिब स्थित पवित्र सरोवर जीर्णोद्धार के बाद और भी खूबसूरत हो गया है। रात के समय पवित्र सरोवर की आभा देखते ही बन रही है। आकर्षक रोशनी की चकाचौंध ने पवित्र सरोवर की आभा को अद्भुत, अतुलनीय बना दिया है।

sgrr shri guru ram rai shri jhande ji mahotsav

श्री झण्डे जी महोत्सव के इस वर्ष के अंतिम रविवार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ श्री दरबार साहिब में उमड़ी। रविवार सुबह से ही श्री दरबार साहिब एवम् श्री झण्डा साहिब पर श्रद्धालुओं एवम् संगतों की चहल पहल बढ़ने लगी थी। श्रद्धालुओं एवं संगतों ने श्रद्धाभाव के साथ मन्नत मनौतियां मांगी।

sgrr shri guru ram rai shri jhande ji mahotsav

उन्होंने श्री दरबार साहिब एवं श्री झंडे जी पर माथा टेका और पुण्य अर्जित किया। काबिले गौर है कि 17 अप्रैल रामनवमी के दिन इस वर्ष का श्री झण्डा जी महोत्सव सम्पन्न हो जाएगा। श्री दरबार साहिब के सज्जादा गद्दीनशीन श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने संगतों को दर्शन दिए और आशीर्वाद दिया।

sgrr shri guru ram rai shri jhande ji mahotsav

शनिवार को बैसाखी का अवकाश व अगले दिन रविवार होने के कारण देहरादून व आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु श्री झंडे जी मेले के लिए आने शुरू हो गए थे। 30 मार्च को श्री झंडे जी आरोहण के बाद दून के ऐतिहासिक श्री झण्डे जी महोत्सव का आगाज हो चुका है।

sgrr shri guru ram rai shri jhande ji mahotsav

देश विदेश से आई संगतें श्री झंडे जी आरोहण कर अपने अपने गृह जनपदों को वापिस जा चुकी हैं। अब देहरादून व आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु श्री झंडे जी पर माथा टेकने पहुंच रहे हैं और मेले की रौनक में चार चांद लगा रहे हैं। श्री दरबार साहिब में संगतों के लिए लंगर प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।