रामनगर/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज उत्तराखंड के रामनगर में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए न्याय संकल्प सभा को संबोधित किया. प्रियंका ने अपने भाषण की शुरुआत उत्तराखंड से अपने लगाव के साथ की. उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि उनके पापा, भाई और उनके साथ ही उनके बच्चों ने भी देहरादून से शिक्षा ग्रहण की है. प्रियंका ने कॉर्बेट पार्क में बताई गई छुट्टियों का भी जिक्र किया.


प्रियंका गांधी का रामनगर में कार्यकर्ताओं ने फूल देकर स्वागत किया। रामनगर के पीरुमदारा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता से भाजपा को कोई प्रेम नहीं है, केवल दिखावे की बातें हैं। यहां के नौजवानों को अग्निवीर जैसी योजना देना पीएम का प्रेम दिखता है कि वह कितना प्रेम करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के भाषणों को पुराना बताया.

इसके बाद प्रियंका ने कहा कि यहां आने से पहले मैंने सोचा कि मोदीजी ने भाषण में क्या कहा. जब मैंने पांच मिनट भाषण सुना तो मुझे लगा कि कहीं गलती तो नहीं हो गई. लेकिन फिर से तारीख देखी तो वो ऋषिकेश का भाषण था. ऐसा लगा ये पुराना ही भाषण था. मोदीजी ने इस बार भी बार-बार मोदी सरकार कहा. प्रियंका ने लोगों से पूछा कि आप इन्हें कितने चुनावों में उन्हें ऐसा ही सुना. फिर मन में विचार आया कि भाई कितने सालों के लिए भुगतेंगे आप. प्रियंका ने पीएम मोदी के देवभूमि संबोधन पर भी व्यंग्य किया.

रामनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने अग्निवीर योजना को देश की सेवा के लिए तैयारी करने वाले युवाओं के साथ सबसे बड़ा धोखा बताया। उन्होंने कहा कि एक तरफ पेपर लीक जैसी घटनाओं ने युवाओं का मनोबल तोड़ा है तो वहीं बढ़ती बेरोजगारी ने प्रदेश के युवाओं को पलायन के लिए मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि जहां उत्तराखंड में अंकिता भंडारी के आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है। वहीं उन्नाव में एक लड़की को भी सड़क पर जिंदा जला दिया जाता है। इस दौरान प्रधानमंत्री का मुंह नहीं खुलता।
