श्रीनगर/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखण्ड में 19 अप्रैल को मतदान होना हैं, और सभी पार्टियों ने अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया हैं इसी कड़ी में 14 अप्रैल को श्रीनगर में उत्तर प्रदेश के फायर ब्रांड नेता सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है. योगी आदित्यनाथ की ये चुनावी जनसभा श्रीनगर के एनआईटी ग्राउंड में की जानी है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा से पूर्व एनआईटी मैदान में गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मैदान का भूमि पूजन किया. इस दौरान उनके साथ पौड़ी जनपद के सभी भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे. 14 अप्रैल को आयोजित होने जा रही इस रैली के लिए भाजपा ने 20 हजार लोगों के आने की व्यवस्था बनाई है. इसके लिए सभी प्रकार तैयारियों में भाजपा कार्यकर्ता लगे हुए हैं. इस रैली के लिए 11 बजे का समय निर्धारित किया गया है.

श्रीनगर के जनसभा स्थल का निरीक्षण एवं भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल हेतु जनमानस का समर्थन बताता है कि “अबकी बार – 400 पार” का संकल्प तो पूर्ण होगा ही, जीत का अंतर भी ऐतिहासिक बनाएगा।
