देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला में रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे। सीएम धामी ने सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश महिला सशक्तीकरण एवं विभिन्न लाभकारी योजनाओं पर कार्य कर रही है।

सीएम धामी ने पुरोला में रोड शो के बाद जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान सीएम धामी ने बड़ा दावा करते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में तीसरी बार देश में भाजपा की सरकार बनेगी. सीएम धामी ने कहा चार जून को देश की जनता भाजपा के पक्ष में चार सौ से अधिक सीटों का जनादेश देकर मोदी के हाथों को मजबूत करेगी. सीएम धामी ने कहा कार्यकर्ता अभी से गांव-गांव बूथ-बूथ स्तर पर पार्टी उम्मीदवारों को विजय बनानें कर वोट दिलायें व 4 जून को परिणाम आते बड़ा उत्सव मनाएंगे.

साथ ही सीएम धामी ने केंद्र सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियां भी गिनाई. सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश महिला सशक्तिकरण एवं विभिन्न लाभकारी योजनाओं पर कार्य कर रही है. बीते 10 सालों में जनता की अपेक्षा पर भाजपा सरकार खरी उतरी है. उन्होंने कहा राज्य सरकार ने नकल विरोधी कानून, धर्मान्तरण कानून,समान नागरिक संहिता सहित अन्य कई जन उपयोगी कानून सहित सड़क,पेयजल,विद्युत,शिक्षा,रोजगार तमाम क्षेत्र में केंद्र एवं प्रदेश की सरकार ने विकास किया है. मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता से भाजपा उम्मीदवारों को मोदी के हाथों को मजबूती के लिए अधिक मत देकर विजयी बनाने की अपील की है.
