bjp election in charge santosh gautam will be in doon

मोदी की गारंटी आधारित उत्तराखंडी गीत लॉन्च ….. दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को देहरादून पहुचेंगे भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून BIG NEWS TODAY : भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने दिल्ली में चुनाव आधारित मोदी की गारंटी गाना लॉन्च किया । राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने गाने से जुड़े सभी लोगों को शुभकामना दी । उन्होंने विश्वास जताया कि मोदी की गारंटी को लेकर जो भी जिक्र किया गया है वह देश की तरह उत्तराखंड की जनता भी भलीभांति रोजमर्रा में अनुभव कर रही है । अब तक जो भी काम मोदी जी ने किए हैं वह पत्थर पर लकीर खींचने वाले हैं ।

प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम पार्टी चुनाव अभियान को गति देने के लिए दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं । इस दौरान वह टिहरी और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्रों की चुनाव प्रबंध समिति एवं संकल्प पत्र अभियान के तहत विभिन्न वर्गों के साथ र्बैठकों में शिरकत करेंगे । प्रदेश प्रभारी ने इससे पूर्व दिल्ली में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनिल बलूनी के साथ मोदी की गारंटी आधारित उत्तराखंडी गाने को लॉन्च किया । bjp election in charge santosh gautam will be in doon

दौरे की जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि शनिवार को गौतम प्रातः 11.00 बजे परेड ग्राउंड स्थित टिहरी लोकसभा चुनाव कार्यालय देहरादून से प्रचार वीडियो वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे । जिसके उपरांत वह वहां 11.30 बजे टिहरी लोकसभा की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे जिसमे लोकसभा कोर कमेटी, चुनाव प्रबंधन समिति, विधानसभा प्रभारी, संयोजक व विस्तारक प्रतिभाग करेंगे । इसके बाद अपराह्न 3.00 बजे इसी कार्यलय में संबंधित लोकसभा के जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, संयोजक व विस्तारक की बैठक को संबोधित करेंगे । 4 बजे संकल्प पत्र अभियान के अन्तर्गत IRDT ऑडीटोरियम सर्वे चौक, देहरादून में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । bjp election incharge santosh gautam will be in doon

दूसरे दिन रविवार को दुष्यंत गौतम लोकसभा के संकल्प पत्र अभियान के अन्तर्गत हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे । जिसमे सबसे पहले प्रातः 10.00 बजे मजदूर संगठनो के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा में शामिल होंगे। इसी तरह प्रातः 11.15 बजे चिकित्सकों और दोपहर 12.30 बजे रेहड़ी-पटरी खोखा व्यवसायियों के साथ संकल्प पत्र पर चर्चा बैठक में शामिल होंगे । अपराहन 3 बजे वह सांस्कृतिक/प्रबुद्ध धर्म संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा संकल्प पत्र पर चर्चा/संवाद में सहभागिता करेंगे । bjp election incharge santosh gautam will be in doon