nigam armchariyon ko mahngai bhatta

सार्वजनिक निगमों, निकायों, उपक्रमों के कार्मिकों को जुलाई 2023 से 4% महंगाई भत्ते को मुख्यमंत्री ने दी हरी झंडी

Dehradun Delhi Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : लम्बे समय से राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ की मांग थी कि राज्य कर्मियों की भांति सार्वजनिक निगमों निकायों उपक्रमों के कार्मिकों के लिए भी 4% महंगाई भत्ते को जुलाई 2023 से किया जाए। जिसके लिये शासन स्तर पर उद्योग विभाग  के अतिरिक्त प्रमुख सचिव वित्त ,और मुख्य सचिव से महासंघ वार्ता करने के पश्चात फाईल सचिव मुख्यमंत्री को पहुंची थी। nigam armchariyon ko mahngai bhatta

रविवार को महासंघ का एक प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा । जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र आनलाइन प्राप्त फाईल को अनुमोदन कर फाईल उद्योग विभाग को भेजी जा गयी। महासंघ के अनुरोध पर सचिव मुख्यमंत्री सुन्दरम, द्वारा निर्देश दिये गये कि चुनाव आचार संहिता से पूर्व सार्वजनिक निगमों निकायों और उपक्रमों के कार्मिकों को महंगाई भत्ते को लागू किया जाना चाहिए। nigam armchariyon ko mahngai bhatta

महासंघ द्वारा मां मुख्यमंत्री सम्मुख वन विकास निगम में अधिकारियों की कमी, परिवहन निगम में जो मृतक आश्रित छूट गये उन्हे सेवा में लेने, व अन्य समस्त निगमो को सातवें वेतनमान के अनुसार महंगाई भत्ता दिये जाने आदि बिंदुओं को रखा गया। 4% महंगाई भत्ता जारी होने पर राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया गया। इस आदेश से 40 हजार कर्मियों को 700 से 3000 रू का लाभ होगा। प्रतिनिधि मण्डल में बी एस रावत , दिनेश गोसाईं, टी एस बिष्ट, संदीप मल्होत्रा, रमेश बिजलवाण उपस्थित रहे । nigam armchariyon ko mahngai bhatta