BIG NEWS TODAY : राजधानी देहरादून से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव मिसराज पट्टी के लोगो ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया है। ये गांव डूंगा हाथीपांव मसूरी बायपास रोड पर बसा हुआ है। गांव के लोग अपनी सड़क को बनावाने के लिए काफी समय से मांग कर रहे हैं लेकिन उनके स्थायी तौर पर सड़क मार्ग नहीं मिल पा रहा है। villagers will not cast their votes in loksabha election

गांव के लोगों का कहना है कि उन्होेने पहले भी चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया था लेकिन उनको आश्वासन देकर फिर से अंधेरे में रखा गया है। गांव के लोगों ने पंचायत करके सामूहिक तौर पर चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। उन्होने अपने निर्णय से जिला अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है। villagers will not cast their votes in loksabha election
गांव के लोगों के कहना है कि उन्हे आजादी के इतने वर्षों बाद भी पक्की सड़क नसीब नहीं हो रही है। अब उन्हे फिर से प्रशासन से गुहार लगाई है अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। villagers will not cast their votes in loksabha election