free education for poor children by apne sapne ngo

शिक्षा से वंचित 100 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के पथ पर लाने का लिया संकल्प

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून BIG NEWS TODAY ऐसे बच्चे जो आज तक स्कूल नही गए और ऐसे वह भी बच्चे जो आर्थिक तंगी के अभाव में अपनी पढाई छोड़ दिये है या वर्तमान में आर्थिक तंगी के वजह से पढ़ाई छोड़ना पड़ेगा ऐसे बच्चों को शिक्षा रूपी पथ पर लाने के लिए हर सम्भव मदद करेंगे | अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आज दिनांक 21 जनवरी 2024 रविवार को ‘अपने सपने’ संस्था के संस्थापक समाजसेवी अरुण कुमार यादव सुभाषनगर स्थित स्थल पर 100 से अधिक शिक्षा से वंचित जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के पथ पर लाने का संकल्प लिया |

विदित हो कि समाजसेवी अरुण कुमार यादव विगत 14 वर्षों से जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित कर रहे है, वर्तमान में समाजसेवी अरुण कुमार 130 जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा रूपी मदद कर रहे जिससे ऐसे बच्चे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन सके|

free education for poor children by apne sapne ngo

अरुण कुमार ने कहा कि ऐसे जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के पथ पर लाना अतिआवश्यक है जिससे इन बच्चों का जीवन हौसलों की उड़ान भर सके | देश को विकसित देश बनाने में ऐसे बच्चे भी अपना अहम योगदान दे सके |