संसद में 146 विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस का सर्वदलीय विशाल विरोध प्रदर्शन

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: संसद मे विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध मे इंडिया गठबंधन द्वारा का देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी कड़ी में शुक्रवार को उरत्तराखंड कांग्रेस द्वारा भी सरकार के विरोध में सैकड़ो कार्यकर्ताओं और दिग्गज नेताओं की कर मौजूदगी में राजीव भवन से सचिवालय तक सरकार विरोधी नारे झंडों के साथ पैदल राज भवन कूच किया गया!

सरकार कर रही लोकतंत्र पर प्रहार, लोकतंत्र के चारों स्तंभ खतरे में : बोली कॉंग्रेस

इस मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करना माहरा ने कहा कि आज लोकतंत्र के हर स्तंभ पर प्रहार हो रहा है वह चाहे न्यायपालिका हो कार्यपालिका हो या फिर पत्रकारिता जो सरकार से सवाल करता है उसका दमन कर दिया जाता है, वहीं उन्होंने विपक्षी सांसदों के निलंबन का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि जिस सांसद के पास के इस्तेमाल से संसद की सुरक्षा में चूक हुई, उसका निलंबन नहीं किया जा रहा है, लेकिन जन सरोकारों के मुद्दों को उठाने वाले सांसदों का निलंबन तुरंत कर दिया गया, यह अपने आप में साबित करता है कि आज लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने कहा कि हमने पिछले 10 सालों में मोदी सरकार के कार्यकाल में जनता की चुनी हुई 9 सरकारों को गिरते हुए देखा है और अब जानहित के मुद्दे उठाने वाले सांसदों का निलंबन देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश और संविधान खतरे में है इसलिए राजभवन घेराव करने के लिए उन्हें मजबूर होना पड़ा!

विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के दिग्गज़ नेताओं समेत इंडिया गठबंधन के नेता भी रहे शामिल

विरोध प्रदर्शन मे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, हरक सिंह रावत समेत, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण सचान, भाकपा माले के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी और सीपीआई एम के सुमित भंडारी भी शामिल रहे, कांग्रेस भवन से जुलूस की शक्ल में सभी दलों के नेता और सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता ने मिलकर राजभवन घेराव के लिये पैदल कूच किया इस दौरान विपक्षी दलों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया और राजभव से पहले ही हाथी बड़कला में जुलूस पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया!