बिग न्यूज़ टूडे: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में रविवार को कांग्रेस को करारी शिकस्त देकर हिंदी भाषी राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत कर ली. विधानसभा चुनावों के नतीजों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को और मजबूती देने वाला और 2024 के लोकसभा चुनावों का माहौल तैयार करने वाला माना जा रहा है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में शिकस्त मिलने तथा भाजपा की लहर के बीच विपक्षी दल (कांग्रेस) ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को सत्ता से बेदखल कर दिया. इस तरह, भाजपा ने लोकसभा चुनाव का ‘‘सेमी फाइनल” कहे जा रहे चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में 3-1 से जीत हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया है. कांग्रेस के लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार एक बड़ा झटका है इससे इंडिया गठबंधन में उसकी स्थिति कमजोरी होगी और वह अधिक सौदेबाजी की स्थिति में नहीं होगी. इन चुनाव परिणामों से यह भी साबित हुआ कि उत्तर भारत में कांग्रेस की पकड़ बहुत कमजोर है.

तीन प्रमुख राज्यों में जीत 2024 के आम चुनावों से पहले भाजपा के लिए एक वरदान के रूप में आई है. पार्टी अब केंद्र में भी लगातार तीसरे कार्यकाल की उम्मीद कर रही है. बीजेपी इस समय 12 राज्यों को नियंत्रित करती है, बल्कि देश की 41 प्रतिशत आबादी पर भी शासन करती है -(और गठबंधन सरकारों में 50 प्रतिशत से अधिक) जिससे वह 2024 में भी समर्थन की उम्मीद रखती है. फिलहाल देश के 12 राज्यों बीजेपी की अपनी सरकार है. इनमें – उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, असम, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, त्रिपुरा, मणिपुर, गोवा और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं. इसकी गठबंधन सरकारें महाराष्ट्र, मेघालय, नागालैंड और सिक्किम में फैली हुई हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए अपने विजय भाषण में कहा, ‘कुछ लोग कह रहे हैं कि इस हैट्रिक ने 2024 की जीत की गारंटी दी है. आज का जनादेश साबित करता है कि लोगों में भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और वंशवादी राजनीति के प्रति शून्य सहिष्णुता है.’