देहरादून के डीएवी कॉलेज में बड़ा उलटफेर, अध्यक्ष पद पर आर्यन संगठन ने मारी बाजी

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: राजधानी के सबसे बड़े डीएवी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर आर्यन संगठन के सिद्धार्थ ने बाजी मारी। वहीं, एबीवीपी के सुमित ने महासचिव, कोषाध्यक्ष पर जागृति गुसांई और चंद्रशेखर ने सह सचिव पद पर कब्जा किया। उपाध्यक्ष पद पर दिवाकर ग्रुप के अनुज शाह ने बाजी मारी। विवि प्रतिनिधि पद पर शालिनी भंडारी ने भी जीत दर्ज की। एसजीआरआर कॉलेज में भी एबीवीपी का कब्जा रहा।

देहरादून के एमकेपी कॉलेज में सभी पदों पर एबीवीपी की जीत हुई। वहीं, एसजीआरआर पीजी कॉलेज में महासचिव पद पर एबीवीपी नीरज रतूड़ी जीते।