देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: सहिया में पर्यटन विभाग उत्तराखंड द्वारा दस दिवसीय स्किल डेवलपमेंट हेरिटेज टूर गाइड ट्रेनिंग का समापन हुआ। सरदार महिपाल राजेन्द्र जनजातीय (पी.जी.) कॉलेज साहिया के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर, प्रभारी प्राचार्य डॉ रवि कुमार, एवम समर्पित मीडिया सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

समापन समारोह के अवसर पर मुन्ना सिंह चौहान ने प्रशिक्षुओं को बधाई दी और उन्हें कालसी के विरासत एवं इतिहास के बारे में विशिष्ट जानकारी प्रदान करी।उन्होंने बताया कि कालसी शहर अपने विरासत महत्व के लिए जाना जाता है और देहरादून जिले के जौनसार-बावर के आदिवासी क्षेत्र का प्रवेश द्वार है। कालसी के अद्भुत बौर्ग का नाम खालसी के शिलालेखों के नाम पर रखा गया है, जिसमें मुंडार, खिल और भूतिस सहित विभिन्न पहाड़ी समुदायों के लोग रहते हैं। मौर्य साम्राज्य के महान भारतीय सम्राट अशोक के प्रमुख शिलालेख होने से कालसी गांव का अपना ऐतिहासिक महत्व है। अशोक का शिलालेख लगभग २५०० साल पहले बनाया गया था। इसने युद्ध के बाद अशोक के मानवीय स्वभाव की पटकथा लिखी जब उन्होंने बौद्ध धर्म अपनाया और युद्ध और अहिंसा पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रतिबद्ध हुए।

समापन समारोह में पर्यटन विभाग की अपर निदेशक पूनम चंद जी भी ऑनलाइन जुडी, उन्होंने प्रशिक्षुओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी ।श्रीमती पूनम चंद जी ने बताया कि उत्तराखंड में पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न स्थलों का चयन किया गया है, जहां पर्यटकों की सुविधा के लिए स्थानीय स्तर पर हेरिटेज टूर गाइड तैयार किए जा रहे हैं। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के माध्यम से हेरिटेज टूर की योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है, ताकि सैलानी यहां की धरोहर से भी परिचित हो सकें तथा इससे उन्हें नया अनुभव भी हासिल होगा। साथ ही उनकी सुविधा के लिए स्थानीय स्तर पर हेरिटेज टूर गाइड के रूप में कार्य करने वाले स्थानीय युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा। गत 10 दिनों से सहिया के एस. एम आर जनजातीय कॉलेज में प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था। प्रशिक्षण में एस एम आर जनजातीय पी.जी. कॉलेज के अध्यापक दीपक बहुगुणा, टूर ऑपरेटर राजीव चौहान, वरिष्ठ फोटोग्राफर , ट्रेवलर भूमेश भारती, पूर्व सूचना अधिकारी, विधानसभा भारत चौहान एवं अन्य क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा ट्रेनिंग सेशन लिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को अशोक शिलालेख, कालसी की साइट यात्रा भी कराई गयी । प्रशिक्षुओं को हेरिटेज टूरिज्म और हेरिटेज टूर गाइड की प्रस्तुति, व्यवहार, संचार, उत्तराखंड विरासत स्थल के रूप में तथा सतत और जिम्मेदार पर्यटन आदि विभिन्न पक्षों पर प्रशिक्षण दिया गया। पर्यटन विभाग की इस ट्रेनिंग को समर्पित मीडिया सोसाइटी ने ट्रेनिंग पार्टनर के तौर पर धरातल पर उतारा। चकराता एवं आसपास के युवाओं को रोजगार से जोड़ने में ट्रेनिंग भविष्य में बहुत सहायक साबित होगीं। कार्यक्रम में समर्पित मीडिया सोसाइटी के पंकज शर्मा, सीमा शर्मा मौजूद रहे।कार्यक्रम के पश्चात माननीय विधायक जी ने सरदार महिपाल राजेन्द्र जनजातीय (पी.जी.) कॉलेज का भ्रमण भी किया और कॉलेज के अध्यापक- अध्यापिकाओं को कॉलेज की उपलब्धियों के लिए बधाई दी

