sex racket in this house police exposed this place

Sex Racket : किराए के फ्लैट से चलाया जा रहा था देह व्यापार , स्पा में की जाती थी लड़कियां सप्लाई Big News Today

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून। Big News Today किराए के फ्लैट्स पर अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुवे पुलिस ने एक महिला सहित 4 ब्रोकर को गिरफ्तार किया। sex racket exposed in Dehradun टीम की छापेमारी के दौरान पता चला कि पैसों का लालच देकर बुकिंग में होटल व स्पा सेंटर में लड़कियों को भेजा जाता था।इस दौरान दो पीड़िता को रेस्क्यू किया गया।

दो फ्लैट आरोपियों ने किराए पर लिए गए थे फ्लैटों की चेकिंग में उपस्थित सभी लोगों के मोबाइल व सामान की चेकिंग ली गई तो मोबाइलों के आधार पर पाया गया कि एक महिला व तीन पुरुष लगातार व्हाट्सएप व सोशल मीडिया साइट के माध्यम से अनैतिक कार्य के लिए होटल व स्पा में लड़कियों को भेजने के लिए बुकिंग करके रेट तय कर रहे थे।

Ssp Ajay Singh वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम एव प्रभावी कार्यवाही के निर्देशों का पालन करते हुए क्षेत्राधिकार नगर नीरज सेमवाल के नेतृत्व में बसंत विहार पुलिस ने सत्य विहार कॉलोनी में अनैतिक गतिविधियों होने की सूचना पर छापे मारी की। सत्य विहार विजय पार्क पर दबिश दी गई तो फ्लैट में तीन महिला व तीन पुरुष मिले जो अपने मोबाइलों के माध्यम से अनैतिक व्यापार के लिए चैट व बातें कर रहे थे व विभिन्न स्थान पर अनैतिक व्यापार के लिए होटल व स्पा सेंटर के लिए बुकिंग कर रहे थे व शाम होते ही उनको बुकिंग के लिए कई जगह पर महिलाओं को पहुंचना था।

फ्लैट में लड़कियां लाकर यहां से होटल व स्पा सेंटर में लड़कियां सप्लाई करते थे व लड़कियां अलग-अलग जगह से दिल्ली व अन्य राज्यों से इस फ्लैट में लाते थे व अनैतिक कार्य के लिए ग्राहकों को इस फ्लैट में भी लाते थे इन प्लेटों को अनैतिक कार्य के लिए उपयोग में लाया जाता था। पुलिस द्वारा रेड के दौरान दो लड़कियों को रेस्ट क्यों किया गया और आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई।